इदरिस, किपकोएच और चेपटाई जैसे शीर्ष एथलीट भाग लेंगे दिल्ली हाफ मैराथन में

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (स्पोर्ट्स न्यूज़) इथियोपिया के मुक्तार इदरिस और कीनिया के फेलिक्स किपकोएच जैसे शीर्ष एथलीट 16 अक्टूबर को होने वाली दिल्ली हाफ मैराथन के पुरूष एलीट वर्ग में चुनौती पेश करेंगे।

इदरिस 5,000 मीटर में दो बार के विश्व चैम्पियन हैं, वह 2020 में दिल्ली हाफ मैराथन में पदार्पण के दौरान चौथे स्थान पर रहे थे।

वहीं महिलाओं में चुनौती पेश करने के लिये इथियोपिया की मौजूदा 3,000 मीटर की विश्व इंडोर चैम्पियन लेमलेम हेलू, इस साल की टीसीएस विश्व 10 किमी बेंगलुरू विजेता इरीन चेपटाई और 10,000 मीटर की 2018 राष्ट्रमंडल चैम्पियन स्टेला चेसांग शीर्ष एथलीट होंगी।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 16 अक्टूबर को होने वाली दिल्ली हाफ मैराथन की पुरस्कार राशि 268,000 डॉलर होगी जो विश्व एथलेटिक्स एलीट लेबल की रोड रेस है।

पुरूष और महिला वर्ग में अंतरराष्ट्रीय एलीट विजेताओं को 27,000 डॉलर की समान पुरस्कार राशि दी जायेगी।

भाषा 

ये भी पढ़े : पंकज आडवाणी ने 25वां विश्व खिताब जीता (विश्व चैंपियनशिप)

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply