भारत आने में समय लगा, जब तक वह चाहेंगे हम यहां रहेंगे : फॉर्मूला ई के सह संस्थापक

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (मोटर स्पोर्ट्स न्यूज़) फॉर्मूला ई के सह-संस्थापक अल्बर्टो लोंगो ने हैदराबाद में 11 फरवरी को होने वाली पहली रेस से पूर्व अपने इरादे स्पष्ट करते हुए कहा कि ‘भारत आने में समय लगा तथा जब तक वे चाहेंगे हम यहां बने रहेंगे।’

अगले साल ग्रेटर नोएडा में फॉर्मूला ई का एक राउंड और मोटो जीपी रेस होगी जिससे भारतीय मोटरस्पोर्ट को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। देश में आखिरी बड़ी रेस 2013 में फॉर्मूला वन के रूप में संपन्न हुई थी।

फॉर्मूला वन कर और वित्तीय मामलों के कारण भारत से चला गया था लेकिन लोंगो और स्थानीय प्रमोटर अनिल कुमार सी ने कहा कि भारत में फॉर्मूला ई की शुरुआत के लिए तैयारियां अच्छी तरह से चल रही हैं।

लोंगो ने कहा, ‘‘हमारी रेस दुनिया के बड़े शहरों में आयोजित की जाती है और भारत हमारे लिए शुरू से ही महत्वपूर्ण बाजार रहा है। हम 2014 में पहले सत्र से ही यहां रेस आयोजित करने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद हम केटीआर (तेलंगाना के आईटी मंत्री केटी रामा राव) से मिले जिनके विचार हमसे मिलते थे।’’

उन्होंने कहा,‘‘ महिंद्रा रेसिंग ने हमारा परिचय उनसे कराया और हमारी योजना पहली नजर में उनको पसंद आ गई। हमें भारत आने में बहुत समय लगा लेकिन अगर चीजें अच्छी तरह से आगे बढ़ती हैं तो हम तब तक यहां रहेंगे जब तक वे चाहेंगे।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : मोटो जीपी ने अगले साल से भारत में रेस कराने की आधिकारिक घोषणा की, 22 से 24 सितंबर संभावित तिथि

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख