कोलकाता, 11 मई (फुटबॉल न्यूज़) अपने पहले आई लीग खिताब की कवायद में लगे मोहम्मडन स्पोर्टिंग को इस फुटबॉल प्रतियोगिता में आये नाटकीय बदलाव का फायदा उठाकर यदि चैंपियन बनना है तो उसे शनिवार को गत चैंपियन गोकुलम केरल के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
गोकुलम के जब दो मैच बचे हुए थे तब मोहम्मडन पर छह अंक की बढ़त हासिल थी लेकिन वह मंगलवार को श्रीनिधि डेक्कन से 1-3 से हार गया। इससे मोहम्मडन स्पोर्टिंग की पहला खिताब जीतने की उम्मीदें बढ़ गयी। उसने अपने पिछले मैच में राजस्थान यूनाईटेड को 2-0 से हराया था।
इसका मतलब है कि शीर्ष काबिज दो टीम गोकुलम और मोहम्मडन के बीच साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले मैच से विजेता का निर्धारण होगा।
गोकुलम को खिताब जीतने के लिये केवल ड्रा की दरकार है जबकि मोहम्मडन को जीत चाहिए। इन दोनों टीम के बीच पूर्व में खेला गया मैच 1-1 से ड्रा छूटा था।
भाषा
ये भी पढ़े : श्रीनिधि डेक्कन ने गोकुलम केरल को हराया (आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट)