पार्ल, 17 जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज कीगन पीटरसन ने स्वीकार किया कि विश्व स्तरीय भारतीय गेंदबाजी आक्रमण उनके अब तक के करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण गेंदबाजी आक्रमण रहा, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शुरुआती दिनों में उन्होंने इससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। इस दौरान 28 साल के पीटरसन तीसरे मैच में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने। उन्होंने श्रृंखला में तीन अर्धशतकीय पारियों और 46 की औसत से सबसे ज्यादा 276 रन बनाये। उन्होंने इस दौरान स्लिप में शानदार कैच लपके।
पीटरसन ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की वेबसाइट से कहा, ‘‘ यह मेरे करियर में अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण गेंदबाजी थी, चाहे वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हो या क्रिकेट के किसी भी रूप में।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मेरा परिचय आसान नहीं रहा है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं इससे बेहतर शुरुआत नहीं चाहता था। ’’
भाषा
ये भी पढ़े : शाकिब को तीनों प्रारूपों में खेलते हुए देखना पसंद करूंगा : हबीबुल