मुंबई, चार मई (क्रिकेट न्यूज़) अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाये रखने के लिये जूझ रहे दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुरुवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाजों के सामने कड़ी परीक्षा होगी और उन्हें टीम की उम्मीदें जीवंत रखने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
दिल्ली को नौ मैचों में से पांच में हार का सामना करना पड़ा है जिससे उसके प्रदर्शन और टीम संयोजन पर सवाल उठने लग गये हैं। मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के चहेते ललित यादव अभी तक अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं जबकि एनरिक नोर्किया का खास उपयोग नहीं किया गया हैं, जिन्हें दिल्ली ने नीलामी से पहले टीम में बनाये रखा था।
ऑलराउंडर ललित ने अभी तक नौ मैचों में केवल 137 रन बनाये हैं और उनका स्ट्राइक रेट 110 से कम हैं। उन्होंने चार विकेट लिये हैं।
दिल्ली के गेंदबाजों में कुलदीप यादव (17 विकेट) और खलील अहमद (11) विकेट को छोड़कर कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाया है। मुस्ताफिजुर रहमान टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाये हैं।
दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाया है। कप्तान ऋषभ पंत (234 रन) ने अपने आक्रामक तेवर दिखाये हैं लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल पाये हैं। उनका सनराइजर्स के तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक से मुकाबला देखने लायक होगा। मलिक का उपयोग पावरप्ले के बाद ही किया जाता रहा है और तब पंत के क्रीज पर होने की संभावना है।
पृथ्वी सॉव ने शुरू में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन वह इस लय को बरकरार नहीं रख पाये जबकि डेविड वार्नर को अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा।
दिल्ली के बल्लेबाजों के लिये हालांकि भुवनेश्वर कुमार, उमरान, टी नटराजन और मार्को यानसेन के सामने काम आसान नहीं होगा। सनराइजर्स के गेंदबाजों ने अब तक अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है और वे अपनी टीम के अंकों को 10 से 12 पर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
दिल्ली के लिये यही अच्छी खबर है कि उन्हें वाशिंगटन सुंदर का सामना नहीं करना होगा जिनके हाथ में फिर से चोट लग गयी है। उनकी जगह जगदीश सुचित को अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना है।
सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (324 रन) ने अच्छा प्रदर्शन किया है और दिल्ली के गेंदबाजों को उनसे सतर्क रहने की जरूरत है।
कप्तान केन विलियमसन अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये तथा सनराइजर्स की नौ मैचों में पांच जीत में अभिषेक, एडेन मार्कराम और राहुल त्रिपाठी ने बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाई है।
टीम इस प्रकार हैं :
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बर, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी सॉव, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नोर्किया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी , ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल, केएस भारत और टिम सीफर्ट।
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरण, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, रोमारियो शेफर्ड, मार्को यानसेन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार , सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन।
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
भाषा
ये भी पढ़े : हमें विकेट से मदद मिली : तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (आईपीएल)