भारतीय क्रिकेटर्स संघ (आईसीए) ने साहा को ‘धमकी’ की कड़ी निंदा की

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (क्रिकेट न्यूज़) भारतीय क्रिकेटर्स संघ (आईसीए) ने मंगलवार को एक वरिष्ठ भारतीय पत्रकार द्वारा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को ‘धमकी भरा’ संदेश देने की कड़ी निंदा की और इस मुद्दे की जांच के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले का स्वागत किया।

आईसीए ने बीसीसीआई से अपील की है कि वे इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।

आईसीए प्रमुख अशोक मल्होत्रा ने बयान में कहा, ‘‘हम इस तथ्य को स्वीकार करते हैं कि मीडिया हमारे खेल और खिलाड़ियों दोनों की प्रगति मे काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है लेकिन हमेशा एक सीमा होती है जिसे कभी पार नहीं किया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘साहा के मामले में जो भी हुआ वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम संबंधित मीडिया संगठन से भी अपील करते हैं कि वे इस मुद्दे पर गौर करें और सुनिश्चित करें कि इस तरह की चीजें दोहराई नहीं जाएं।’’

मल्होत्रा ने कहा, ‘‘आईसीए के रूप में हमारी सबसे बड़ी चिंता अतीत के और मौजूदा क्रिकेटरों का कल्याण है और हम पत्रकार या अन्य किसी से भी इस तरह के बर्ताव को स्वीकार नहीं करेंगे।’’

मल्होत्रा चाहते हैं कि साहा उस पत्रकार के नाम का खुलासा करें जिन्होंने उसे संदेश भेजा था।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पूरी तरह से साहा के साथ हैं और उससे आग्रह करते हैं कि वह पत्रकार के नाम का खुलासा करें। बीसीसीआई को अगर लगता है कि पत्रकार की मान्यता और बीसीसीआई के किसी टूर्नामेंट में उसे प्रवेश को रद्द करने की जरूरत है तो हम इस कदम का पूरी तरह से समर्थन करेंगे।’’

आईसीए सचिव हितेश मजूमदार ने कहा, ‘‘हम साहा को अपने पूरे समर्थन की पेशकश करते हैं। किसी भी खिलाड़ी को मीडिया या किसी और से इस तरह की ‘धमकी’ का सामना नहीं करना चाहिए। हम मीडिया से अपील करते हैं कि वे भी साहा का समर्थन करें और सुनिश्चित करें इस तरह के मुद्दे दोबारा सामने नहीं आएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी और मीडिया के बीच कोई भी बातचीत हमेशा आपसी सहमति से होनी चाहिए।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : वार्नर, हेजलवुड, कमिंस आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल सकेंगे

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख