ठाकुर के तीन विकेट से दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरूआत

जोहानिसबर्ग, चार जनवरी ( क्रिकेट न्यूज़ ) शारदुल ठाकुर ने तीन विकेट लेकर भारत को मैच में लौटाया और दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट 102 रन पर गंवा दिये ।

ठाकुर ने 4 . 5 ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लिये । उन्होंने डीन एल्गर (120 गेंद में 28 रन ) और युवा कीगन पीटरसन (118 गेंद में 62 रन ) को पवेलियन भेजा । पीटरसन का टेस्ट क्रिकेट में यह पहला अर्धशतक है ।

इसके बाद लंच के समय रासी वान डेर डुसेन को आउट किया जिन्होंने 17 गेंद में मात्र एक रन बनाया । विकेट के पीछे ऋषभ पंत का यह कैच हालांकि जमीन को छूता नजर आ रहा था ।

एक समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 88 रन था लेकिन उसने तीन विकेट आधे घंटे में 14 रन के भीतर गंवा दिये ।

जसप्रीत बुमराह ने 13 ओवर में 26 रन दिये लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वहीं मोहम्मद शमी ने 14 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट चटकाया ।

मेजबान कप्तान एल्गर को ठाकुर ने विकेट के पीछे पंत के हाथों लपकवाया । वहीं पीटरसन उनकी शॉर्टपिच गेंद पर चकमा खा गए और दूसरे स्लिप में मयंक अग्रवाल को कैच थमा बैठे । पीटरसन का इससे पहले सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 19 रन था। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके जड़े ।

उन्होंने एल्गर के साथ दूसरे विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद ठाकुर ने आकर मैच की तस्वीर की पलट दी ।

भाषा 

ये भी पढ़े : इबादत हुसैन ने बांग्लादेश की जीत की उम्मीद जगायी

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख