टेटे विश्व चैम्पियनशिप : पुरूष टीम चीन से हारी, भारतीय अभियान खत्म

चेंगडू, छह अक्टूबर (टेबल टेनिस न्यूज़) पुरूष टीम के गुरूवार को यहां प्री क्वार्टरफाइनल में चीन से हारने से विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भारतीय अभियान भी समाप्त हो गया।

चीन ने भारतीय टीम पर 3-0 की आसान जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी।

मानुष शाह को मानव ठक्कर की जगह उतारा गया और चीन ने तीसरे एकल में मानुष के सामने दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी वांग चुक्विन को उतारा।

हरमीत देसाई ने फैन झेनडोंग के खिलाफ शुरूआत की लेकिन उन्हें दुनिया के नंबर एक चीनी खिलाड़ी ने महज 15 मिनट में हरा दिया। चीनी खिलाड़ी ने 11-2, 11-9, 11-5 से जीत हासिल की।

कई बार के ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप के पदकधारी मा लोंग ने जी साथियान को 14-12, 11-5, 11-0 से हराया।

वांग चुक्विन ने मानुष को तीसरे एकल में 11-4, 11-5, 11-6 से पराजित किया।

भाषा 

ये भी पढ़े : भारतीय महिला टीम विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप से बाहर

शेयर करे:

Leave A Reply

फॉलो करे:
ताजा समाचार:
संबंधित लेख