टीम मानसिक रूप से मजबूत, भरोसा है कि हम अच्छा कर सकते हैं: भारतीय गोलकीपर अदिति चौहान

मुंबई, 22 जनवरी (फुटबॉल न्यूज़) गोलकीपर अदिति चौहान ने शनिवार को कहा कि एएफसी महिला एशियाई कप फुटबॉल के शुरूआती मैच में ईरान से गोलरहित ड्रा के बावजूद भारतीय टीम की सदस्यों को पूरा भरोसा है कि वे टूर्नामेंट में अच्छा कर सकती हैं।

अदिति ने अपने 50वें अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम के खिलाफ कोई गोल नहीं होने दिया। जब उनसे भारतीय खेमे के मूड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ‘एआईएफएफ डॉट कॉम’ से कहा, ‘‘सभी आत्मविश्वास से भरी हैं। सभी लड़कियां मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं। ’’

अपनी 50 मैच की उपलब्धि के बारे में इस गोलकीपर ने कहा, ‘‘आप वास्तव में इन चीजों के बारे में कभी नहीं सोचते। निश्चित रूप से जब युवा थी तो भारतीय जर्सी पहनने के बारे में हमेशा सपना देखती थी। हर बार भारत की जर्सी पहनना विशेष रहा है। लेकिन लगातार कई वर्षों तक ऐसा करना सम्मान की बात है जिसके लिये मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं। ’’

भाषा 

ये भी पढ़े : भारतीय महिला टीम के पास फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की क्षमता है: बाला देवी

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख