मैचों के दौरान खिलाड़ियों की भूमिका पर बात कर रहे हैं : ऋषभ पंत

मुंबई, 21 मार्च (क्रिकेट न्यूज़) दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने सोमवार को कहा कि टीम प्रबंधन इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों के दौरान विभिन्न खिलाड़ियों की भूमिका पर बातचीत कर रहा है ।

आईपीएल 15 शनिवार से शुरू हो रहा है जिसमें पहला मैच गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर होगा ।

पंत दूसरी बार दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि टीम का प्रत्येक सदस्य आत्मविश्वास से ओतप्रोत है ।

उन्होंने टीम द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ फिलहाल हम नेट सत्र के दौरान नये खिलाड़ियों की जरूरतों को समझने की कोशिश कर रहे हैं । हम इस पर बात कर रहे हैं कि मैचों के दौरान सभी की भूमिका क्या होगी । किस तरह का टीम माहौल बनाया जायेगा ।’’

जेएसडब्ल्यू और जीएमआर की दिल्ली कैपिटल्स टीम ने कई नये खिलाड़ियों को चुना है । कप्तान पंत ने पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया ।

मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ रिकी पोंटिंग से मिलना हमेशा खास होता है । जब भी मैं उनसे मिलता हूं तो लगता है कि परिवार के किसी सदस्य से मिल रहा हूं । वह हर खिलाड़ी में ऊर्जा भर देते हैं । हर कोई उनसे प्रेरणा लेता है और उन्हें सुनने को बेताब रहता है ।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : एनसीए में रिहैब के दौरान कुछ नये शॉट पर काम किया, आईपीएल में देखने को मिलेंगे : शुभमन गिल

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख