मुंबई, 22 अप्रैल (क्रिकेट न्यूज़) मुंबई इंडियंस टीम के मार्गदर्शक सचिन तेंदुलकर ने टी20 को ‘क्रूर ’ प्रारूप बताया है जिसमें छोटी गलतियां भी भारी पड़ जाती है । उन्होंने पांच बार की आईपीएल चैम्पियन टीम को निर्णायक क्षणों में अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह दी है ।
मुंबई इंडियंस अभी तक सभी सात मैच हार चुकी है ।
तेंदुलकर ने ‘स्टार स्पोटर्स’ पर मैथ्यू हेडन से बातचीत में कहा ,‘‘ इस प्रारूप में ऐसी कोई भी टीम नहीं है जिसने यह अनुभव नहीं किया हो जो इस समय मुंबई इंडियंस कर रही है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ यह प्रारूप क्रूर हो सकता है । मैच के अहम पलों को भुनाना जरूरी है । इसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती । कई बार आप दो या तीन रन से हारते हैं या आखिरी गेंद पर हार जाते हैं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ इस तरह की छोटी छोटी बातों पर ध्यान देना जरूरी है । निर्णायक पलों में ही अच्छा प्रदर्शन करके मैच जीते जा सकते हैं । ’’
तेंदुलकर ने कहा कि युवाओं को जमने में समय लगेगा । उन्होंने कहा ,‘‘ एक बात स्पष्ट है कि चुनौतीपूर्ण सत्र होने के बावजूद खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है ।यह नयी और युवा टीम है ।इसे जमने में समय लगेगा लेकिन इस तरह के दौर में ही एक दूसरे के साथ खड़े रहकर आप समाधान निकाल सकते हैं ।’’
भाषा
ये भी पढ़े : संघर्ष कर रहे केकेआर के सामने मजबूत गुजरात टाइटंस की मुश्किल चुनौती