सुमित एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में

नयी दिल्ली, सात नवंबर (बॉक्सिंग न्यूज़) भारतीय मुक्केबाज सुमित ( 75 किलो ) ने थाईलैंड के बोरवोर्न कदमदुआन को 3 . 2 से हराकर जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई चैम्पियनशिप में भारत का एक और पदक पक्का कर दिया ।

थाईलैंड ओपन चैम्पियन सुमित ने बंटे हुए फैसले के आधार पर क्वार्टर फाइनल जीता । अब उनका सामना गत चैम्पियन उजबेकिस्तान के जाफरोव सैदामशिद से होगा ।

भारत के अब 11 पदक पक्के हो गए हैं । भारत के सचिन ( 71 किलो ) और लक्ष्य चाहर (80 किलो ) अपने अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गए ।

सचिन को एशियाई खेल 2018 के रजत पदक विजेता कजाखस्तान के असलानबेक शिमबरजेनोव ने 4 . 1 से हराया । वहीं लक्ष्य को उजबेकिस्तान के असलोनोव ओदिलजान ने 5 . 0 से शिकस्त दी ।

भारत के नवीन कुमार (92 किलो ) और नरेंदर ( 92 प्लस ) आज अपने अपने क्वार्टर फाइनल खेलेंगे । इससे पहले अमित कुमार (67 किलो ) , मोनिका (48 किलो ) और सिमरनजीत कौर (60 किलो ) हारकर बाहर हो गए ।

भाषा 

ये भी पढ़े : मीनाक्षी और प्रीति एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में, भारत के पदक पक्के

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply