सुदेवा दिल्ली ने रीयल कश्मीर एफसी को ड्रॉ पर रोका (आई लीग)

नैहाटी, 29 मार्च (फुटबॉल न्यूज़) सुदेवा दिल्ली एफसी ने दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल से पिछड़ने के बाद रीयल कश्मीर एफसी को आई लीग फुटबॉल के मैच में 2 . 2 से ड्रॉ पर रोका ।

पहले हाफ में ब्राजील के टियागो एडन के दो गोल के दम पर रीयल कश्मीर ने दो गोल की बढत बना ली । इसके बाद सुदेवा ने हालांकि दूसरे हाफ में श्रेयस वी जी और एस लोजेम के गोल के दम पर वापसी की ।

सुदेवा के कोच मेहराजुद्दीन वाडू ने दूसरे हाफ में टीम में काफी बदलाव किये और उनका फायदा भी मिला ।

भाषा

ये भी पढ़े : भारतीय महिला टीम ने सैफ अंडर 18 फुटबॉल खिताब जीता

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख