होबार्ट, 23 अक्टूबर (क्रिकेट न्यूज़) श्रीलंकाई गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट झटकर शानदार प्रदर्शन किया जिससे आयरलैंड की टीम रविवार को यहां टी20 विश्व कप सुपर 12 मैच में आठ विकेट पर 128 रन ही बना सकी।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली आयरलैंड के लिये हैरी टेक्टर 42 गेंद में 45 रन (दो चौके, एक छक्का) बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि पॉल स्टरलिंग ने 25 गेंद में 34 रन (चार चौके और दो छक्के) का योगदान दिया।
श्रीलंका के लिये महीश तीक्षणा ने 19 रन देकर और वानिंदु हसारंगा ने 25 रन देकर दो दाो विकेट हासिल किये। लाहिरू कुमारा, धनंजय डि सिल्वा, चामिका करूणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो ने एक एक विकेट झटके।
आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबर्नी का विकेट शुरू में गंवा दिया जिन्हें लाहिरू कुमारा ने बोल्ड किया।
लोकरान टकर (10 रन) भी इसी तरीके से आउट हुए।
आयरलैंड को सुपर 12 चरण तक पहुंचाने में 66 रन बनाकर अहम भूमिका निभाने वाले स्टरलिंग ने आक्रामक शैली में खेलना शुरू किया लेकिन भानुका राजपक्षे ने डीप एक्सट्रा कवर में शानदार कैच लपका।
कर्टिस कैम्फर महज चार गेंद ही टिक सके जिससे आयरलैंड का स्कोर चार विकेट पर 60 रन हो गया।
टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल ने पांचवें विकेट के लिये 41 गेंद में 47 रन बनाये जिससे आयरलैंड का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया।
डॉकरेल (16 गेंद में 14 रन) की पारी जल्द ही समाप्त हो गयी।
गेरेथ डेलाना (09) और मार्क एडेयर 19वें ओवर में तीन गेंद के अंदर आउट हो गये जिन्हें हसारंगा ने आउट किया।
भाषा
ये भी पढ़े : सिर्फ सूर्यकुमार नहीं, सभी के लिये योजना बनायी है: बाबर