दुबई, 10 जून (क्रिकेट न्यूज़) आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में धीमी ओवरगति के लिये श्रीलंका पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है ।
आईसीसी मैच रैफरियों की एलीट पेनल के रंजन मदुगले ने यह जुर्माना लगाया । श्रीलंकाई टीम निर्धारित समय के भीतर दो ओवर पीछे रह गई थी ।
आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर धीमी ओवरगति की दशा में प्रत्येक ओवर के लिये 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने सजा स्वीकार कर ली तो औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी ।’’
मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना और प्रगीत रामबुकवेला , तीसरे अंपायर लिंडोन हन्नीबल और चौथे अंपायर रूचिरा पी ने शिकायत की थी ।
भाषा
ये भी पढ़े : भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच ओडिशा पहुंची