नयी दिल्ली, 23 मार्च (स्विमिंग न्यूज़) खेल मंत्रालय ने अपने लक्ष्य ओलंपिक पोडियम (टॉप्स) और एसीटीसी योजनाओं के तहत साजन प्रकाश और श्रीहरि नटराज सहित चार भारतीय तैराकों को आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों और उनमें भाग लेने के लिये वित्तीय सहायता प्रदान की है।
मंत्रालय के मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ (एमओसी) ने टॉप्स और प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता (एसीटीसी) योजना के तहत वित्तीय सहायता को मंजूरी दी।
जिन पांच तैराकों को वित्तीय सहायता दी गयी है उनमें ओलंपियन साजन, श्रीहरि और माना पटेल के अलावा युवा केनिशा गुप्ता शामिल हैं।
साजन और श्रीहरि वर्तमान में टॉप्स के मुख्य समूह (कोर ग्रुप) का हिस्सा हैं, जबकि माना और केनिशा इसके विकास समूह में शामिल हैं।
भाषा
ये भी पढ़े : तृप्ति चोरडिया को पैरालिंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद करती हैं।