रांची, नौ अक्टूबर (क्रिकेट न्यूज़) दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां भारत के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ने अपने अंतिम एकादश में दो दो बदलाव किये हैं।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा और तबरेज शम्सी की तबीयत ठीक नहीं है जिससे उनकी जगह बोर्न फोर्टुइन और रीजा हेंड्रिक्स को टीम में शामिल किया गया। केशव महाराज टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
भारत के लिये शाहबाज अहमद पदार्पण करेंगे और वाशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश में शामिल किया गया। इन दोनों को रवि बिश्नोई और रूतुराज गायकवाड़ के स्थान पर जगह दी गयी।
दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे में नौ रन से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाये है।
भाषा
ये भी पढ़े : पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद जिस तरह से वापसी की, उस पर गर्व है: मंधाना