दक्षिण अफ्रीका खुद को सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है : मोर्कल

दुबई, पांच नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) पूर्व तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल को लगता है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम खुद को आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा सकती है क्योंकि उनके गेंदबाजों में शनिवार को होने वाले मैच में इंग्लैंड के फार्म में चल रहे शीर्ष क्रम को चरमराने की काबिलियत है।

दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित करने के लिये इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच में अच्छे अंतर से जीत दर्ज करने की जरूरत है। साथ ही उसे उम्मीद करनी होगी कि वेस्टइंडीज की टीम आस्ट्रेलिया को हरा दे जिसका नेट रन रेट दक्षिण अफ्रीका से बेहतर है।

मोर्कल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘गेंदबाजी आक्रमण निश्चित रूप से दक्षिण अफ्रीका की ताकत है और मेरा मानना है कि वे हमें सेमीफाइनल में ले जा सकते हैं। ’’

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी आक्रमण में कागिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालते हैं जबकि दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज तबरेज शम्सी और केशव महाराज स्पिन विभाग की अगुआई करते हैं।

मोर्कल ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के लिये शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला ‘करो या मरो’ का है लेकिन वेस्टइंडीज बनाम आस्ट्रेलिया के बीच मैच का भी इस पर काफी असर पड़ेगा जिससे नेट रन रेट से टीमें तय होंगी। ’’

भाषा 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख