दक्षिण अफ्रीका के लंच तक तीन विकेट पर 171 रन

केपटाउन, 14 जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) दक्षिण अफ्रीका ने 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार को यहां लंच तक तीन विकेट पर 171 रन बनाये।

दक्षिण अफ्रीका अब लक्ष्य से केवल 41 रन दूर है। लंच के समय रॉसी वान डर डुसेन 22 और तेम्बा बावुमा 12 रन पर खेल रहे थे।

भारत को पहले सत्र में केवल कीगन पीटरसन (82) का विकेट मिला जिन्हें शार्दुल ठाकुर ने आउट किया।

तीन मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है।

भाषा

ये भी पढ़े : भारत की नजरें पांचवें अंडर 19 विश्व कप खिताब और नयी प्रतिभाओं पर
 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख