स्नेहा 14वें स्थान से भारतीयों में शीर्ष पर, भारतीय टीम नौंवे स्थान पर

सिंगापुर, 28 मई (गोल्फ़ न्यूज़) भारत की एमेच्योर गोल्फर स्नेहा सिंह और अवनि प्रशांत क्वीन सिरिकिट कप गोल्फ टूर्नामेंट में क्रमश: संयुक्त 14वां और संयुक्त 24वां स्थान पर रहीं।

जापान ने टूर्नामेंट में 20 साल के खिताबी सूखे को खत्म किया।

स्नेहा (75-72-74-69) भारतीयों में शीर्ष पर रहीं। अवनि प्रशांत ने 75-73-78-74 के कार्ड बनाये।

तीसरी भारतीय गोल्फर जनिया दसानी (80-82-78-73) संयुक्त 33वें स्थान पर रहीं।

मिजुकी हाशिमोटो ने पहले व्यक्तिगत खिताब जीता। फिर जापान को 2002 के बाद पहला एशिया पैसिफिक एमेच्योर लेडीज टीम चैम्पियनशिप खिताब दिलाया।

भारतीय टीम नौंवे स्थान पर रही।

भाषा 

ये भी पढ़े : बधिर ओलंपिक में स्वर्ण ने मुझे एशियाड, ओलंपिक में पदक जीतने के लिए प्रेरित किया: दीक्षा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख