राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की ध्वजवाहक होंगी सिंधू

बर्मिंघम, 27 जुलाई (स्पोर्ट्स न्यूज़) दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह के लिये बुधवार को भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘सिंधू को उद्घाटन समारोह के लिये भारतीय टीम का ध्वजवाहक बनाया गया है। ’’

गुरूवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में कुल 164 एथलीट हिस्सा लेंगे।

पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधू बर्मिंघम में महिला एकल स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक हैं। उन्होंने गोल्ड कोस्ट और ग्लास्गो में पिछले दो चरण में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते थे।

सिंधू गोल्ड कोस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भी ध्वजवाहक थीं।

भाषा 

ये भी पढ़े : राष्ट्रमडल खेलों में ध्वजवाहक बनने का मौका गंवाने से निराश हैं चोपड़ा

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply