नॉर्थ साउंड (एंटीगा), 31 जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) भारत के अंडर-19 क्रिकेटर निशांत सिंधू कोविड-19 से उबर कर बुधवार को यहां अंडर-19 विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
सिंधू के स्वस्थ होने का मतलब है कि टीम के सभी सदस्य इस अहम मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। सिंधू ने यश धुल की अनुपस्थिति में दो लीग मैचों में टीम का नेतृत्व किया था।
युगांडा के खिलाफ भारतीय टीम के अंतिम लीग मैच के बाद सिंधू को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया था।
इस खबर की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, ‘‘ सिंधू कोविड-19 जांच में नेगेटिव आये है और आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध है।’’
रिकॉर्ड चार बार के चैंपियन भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच से पहले अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया को हराया था।
भाषा
ये भी पढ़े : भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए अहमदाबाद पहुंची