श्रेयस, मिताली, दीप्ति आईसीसी ‘ महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ के पुरस्कार के लिये नामित

दुबई, नौ मार्च (क्रिकेट न्यूज़) भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, महिला टीम की कप्तान मिताली राज और हरफनमौला दीप्ति शर्मा को फरवरी में उनके प्रदर्शन के लिये आईसीसी ‘महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ के पुरस्कार के लिये नामित किया गया है ।

पुरूष वर्ग के नामांकन में संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज वृत्य अरविंद और नेपाल के दीपेंद्र सिंह एरी भी शामिल हैं । महिला वर्ग में न्यूजीलैंड की हरफनमौला एमेलिया केर, मिताली और दीप्ति के नाम है ।

अय्यर ने फरवरी में भारत के प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई । उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में 80 रन बनाये और आखिरी टी20 में 16 गेंद में 25 रन बनाये ।

सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने और प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने के कारण अय्यर श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में तीसरे नंबर पर उतरे ।

उन्होंने तीन मैचों में तीन नाबाद अर्धशतक जमाये और 174 . 35 की स्ट्राइक रेट से 204 रन जोड़े । उन्हें प्लेयर आफ द सीरिज चुना गया ।

मिताली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन अर्धशतक समेत 232 रन बनाये । आखिरी वनडे में वह 54 रन बनाकर नाबाद रही जो भारत ने चार ओवर बाकी रहते जीता ।

हरफनमौला दीप्ति ने वनडे श्रृंखला में सर्वाधिक दस विकेट लिये और पांच मैचों में 116 रन बनाये ।

भाषा 

ये भी पढ़े : वार्न इंग्लैंड के कोच होते तो शानदार काम करते : पोंटिंग

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख