सूपरस्टार बनने की राह पर हैं श्रेयस अय्यर : केकेआर कोच मैकुलम

मुंबई, 25 मार्च (क्रिकेट न्यूज़) कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने शुक्रवार को कहा कि उनके नये कप्तान श्रेयस अय्यर के भीतर टीम का ‘दशक का खिलाड़ी’ बनने के सारे गुण मौजूद हैं ।

दिल्ली को 2020 में आईपीएल फाइनल तक ले जाने वाले अय्यर को केकेआर ने 12 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा । उन्हें दो बार की चैम्पियन टीम का कप्तान बनाया गया है ।

मैकुलम ने कहा ,‘‘वह केकेआर के दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकते हैं । हमें कहीं से शुरूआत करनी है और वह कल है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ दुनिया भर में उसका काफी सम्मान है और अभी उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है । उसके भीतर खेल का सुपरस्टार बनने के गुण है और मुझे उसके साथ काम करने का बेताबी से इंतजार है ।’’

न्यूजीलैंड के इस पूर्व धुरंधर बल्लेबाज ने कहा कि वह काफी रोमांचित हैं कि अय्यर भी आक्रामक मानसिकता वाले खिलाड़ी हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हम दोनों की खेल को लेकर मानसिकता एक सी है । हम सभी मिलकर यह सफर तय करेंगे और सिर्फ नतीजे ही नहीं बल्कि निवेश पर फोकस होगा ।’’

भाषा

ये भी पढ़े : बीसीसीआई की योजना 2023 में महिला आईपीएल शुरू करने की, इस सत्र में चार प्रदर्शनी मैच होंगे

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख