डिकॉक के संन्यास के फैसले से स्तब्ध : पीटरसन

जोहानिसबर्ग, 31 दिसंबर (क्रिकेट न्यूज़) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज अलविरो पीटरसन टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास के क्विंटोन डिकॉक के फैसले से स्तब्ध हैं और उनका मानना है कि निकट भविष्य में और भी खिलाड़ी यह कदम उठा सकते हैं ।

महज 29 वर्ष की उम्र में और 54 टेस्ट ही खेल चुके डिकॉक ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया । वह वनडे और टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे ।

पीटरसन ने कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मैं इस फैसले से हैरान हूं । सेंचुरियन टेस्ट में लंच ब्रेक के समय मुझे लगा कि वह 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहा है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे अपने शॉट खेलना पसंद है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ जब कभी भी परिवार के साथ कोई मसला हो या आप लंबे दौरे पर हो तो एक पैर हमेशा विमान में रहता है । मुझे ऐसा लगा कि उसका एक पैर घर पर है।’’

पीटरसन ने कहा ,‘‘ मैं हैरान हूं लेकिन दुनिया भर में लुभावनी टी20 लीग और द हंड्रेड सीरिज से खिलाड़ियों की सोच बदल गई है । पहले टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि होता था लेकिन अब नहीं ।’’

भाषा

ये भी पढ़े : रूट, विलियमसन, रिजवान, अफरीदी आईसीसी सर्वश्रेष्ठ पुरूष क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड़ में

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख