नयी दिल्ली, चार सितंबर (क्रिकेट न्यूज़) तेज गेंदबाज आल राउंडर शारदुल ठाकुर को बेंगलुरू में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चल रही तीन मैचों की श्रृंखला के लिये भारत ए टीम में चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह शामिल किया गया।
कृष्णा को पीठ की चोट के कारण श्रृंखला से हटना पड़ा जिससे इस 26 वर्षीय की जगह लेने के लिये ठाकुर को टीम में शामिल किया गया।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘शारदुल ठाकुर को प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेने के लिये चुना गया जो न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले मैच की पूर्व संध्या पर चोटिल (पीठ की चोट) हो गये। ’’
कृष्णा इस चोट के कारण पहले चार दिवसीय टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सके जो रविवार को ड्रा पर छूटा।
ठाकुर को पहले दलीप ट्राफी के लिये पश्चिम क्षेत्र की टीम में चुना गया था लेकिन अब भारत ए में चुने जाने के बाद सौराष्ट्र के चेतन सकारिया क्षेत्रीय टीम में उनकी जगह लेंगे।
ठाकुर थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे थे, अब वह जल्द से जल्द हुबली में भारत ए टीम से जुड़ेंगे।
भारत ए और न्यूजीलैंड ए की टीम हुबली में आठ सितंबर से दूसरे और बेंगलुरू में 15 सितंबर से तीसरे मैच में एक दूसरे से भिड़ेंगी।
भारत ए टीम इस प्रकार है :
प्रियांक पंचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, रूतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, सरफराज खान, एनटी तिलक वर्मा, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, शारदुल ठाकुर, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल और अर्जन नागवासवाला।
भाषा
ये भी पढ़े : पाकिस्तान का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला (एशिया कप)