शाकिब ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए खुद को उपलब्ध घोषित किया

ढाका, 12 मार्च (क्रिकेट न्यूज़) बांग्लादेश के शीर्ष आलराउंडर शाकिब अल हसन ने ‘तनाव और थकान’ के कारण कुछ दिन पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे से हटने के बाद शनिवार को दौरे के लिए खुद को उपलब्ध घोषित किया।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शाकिब को 30 अप्रैल तक सभी प्रारूपों से आराम दिया था।

बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने घोषणा की कि शाकिब 18 मार्च से सेंचुरियन में शुरू हो रही आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट श्रृंखला के लिए उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘शाकिब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सभी प्रारूपों के लिए उपलब्ध रहेगा। वह कल दक्षिण अफ्रीका रवाना होगा।’’

हसन ने कहा, ‘‘हमें याद रखना होगा कि सीनियर खिलाड़ियों को बेहद दबाव का सामना करना पड़ता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस साल 14 एकदिवसीय और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय के अलावा आठ टेस्ट भी खेलने हैं। हमारे सीनियर खिलाड़ियों के लिए इन सभी मैच में खेलना मुश्किल है। हमें यह समझना होगा।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : भारत के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के लिये वेस्टइंडीज पर जुर्माना 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख