शाहीन के पांच विकेट से पाकिस्तान जीत के करीब

चटगांव, 29 नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 32 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे पाकिस्तान सोमवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में जीत के करीब पहुंच गया।

अफरीदी ने पांचवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जिससे बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर हो गई और पाकिस्तान को 202 रन का लक्ष्य मिला।

सलामी बल्लेबाजों आबिद अली (नाबाद 56) और पदार्पण कर रहे अब्दुल्लाह शफीक (नाबाद 53) ने इसके चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट खोए 109 रन तक पहुंचाया। खराब रोशनी के कारण लगातार चौथे दिन मैच जल्दी समाप्त करना पड़ा। अली ने पहली पारी में भी शतक जड़ा था।

पाकिस्तान को कल अंतिम दिन जीत के लिए 93 रन और बनाने होंगे जबकि उसके सभी 10 विकेट शेष हैं।

बांग्लादेश ने पहली पारी में 330 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को 286 रन पर समेटकर 44 रन की बढ़त हासिल की थी।

अली और शफीक ने मैच में लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी पूरी की। अली ने 92 गेंद में तीसरा अर्धशतक पूरा किया जबकि शफीक आफ स्पिनर मेहदी हसन पर छक्के के साथ अर्धशतक तक पहुंचे।

इससे पहले बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में लिटन दास (89 गेंद में 59) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। उन्होंने पहली पारी में भी 114 रन बनाए थे।

पदार्पण कर रहे यासिर अली ने भी 36 रन बनाए और लिटन के साथ 47 रन की साझेदारी की। ऐसा लग रहा था कि ये दोनों पारी को संभाल लेंगे लेकिन शाहीन की गेंद हेलमेट में लगने के बाद यासिर को वापस लौटना पड़ा।

दिन की शुरुआत चार विकेट पर 39 रन से करने वाले बांग्लादेश ने इसके बाद लय गंवा दी। यासिर के लौटने के बाद पहले ही ओवर में टीम ने अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (16) का विकेट गंवाया जिन्हें तेज गेंदबाज हसन अली (52 रन पर दो विकेट) ने पवेलियन भेजा।

यासिर के कनकशन (सिर में चोट लगने के कारण बेहोशी जैसी स्थिति) स्थानापन्न के रूप में उतरे नुरूल हसन 15 रन बनाने के बाद खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे।

लिटन ने शाहीन की गेंद पर एक रन के साथ 83 गेंद में 10वां अर्धशतक पूरा किया लेकिन इस तेज गेंदबाज ने उन्हें इनस्विंगर पर पगबाधा कर दिया। शाहीन ने अबु जायेद को शॉर्ट गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई।

साजिद खान (33 रन पर तीन विकेट) ने ताइजुल को स्टंप कराने बांग्लादेश की पारी का अंत किया। मेजबान टीम ने अंतिम तीन विकेट छह गेंद के भीतर बिना कोई रन बनाए गंवाए।

 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख