शाहीन शाह अफरीदी को दो सप्ताह के रिहैबिलिटेशन की सलाह

लाहौर, 14 नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल के दौरान घुटने में चोट लगने के बाद दो हफ्ते के रिहैबिलिटेशन (उपचार और आराम) की सलाह दी गई है।

मेलबर्न में टी20 विश्व कप फाइनल के दौरान इस 22 वर्षीय खिलाड़ी का दाहिना घुटना चोटिल हो गया था। इंग्लैंड के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 13वें ओवर में हैरी ब्रूक का कैच लेने के दौरान चोटिल होने के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को रविवार को मेलबर्न में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 फाइनल में हैरी ब्रूक का कैच लेने के दौरान चोटिल होने के कारण दो सप्ताह के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है।’’

बयान के मुताबिक, ‘‘ शाहीन के घुटने का सोमवार को स्कैन किया गया जिसमें गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है।’’

भाषा 

ये भी पढ़ें : दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ शारदुल को अमन खान के लिए ट्रेड किया

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख