एलएलसी के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पायेंगे सहवाग

मस्कट, 19 जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ‘निजी कारणों’ से लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पायेंगे और मोहम्मद कैफ गुरूवार से यहां शुरू हो रहे टी20 टूर्नामेंट के पहले चरण में ‘इंडियन महाराजास’ की अगुआई करेंगे।

इंडियन महाराजास का सामना तीन टीम के टूर्नामेंट में मिसबाह उल हक की अगुआई वाली एशियाई लांयस से होगा।

यह टूर्नामेंट 29 जनवरी को समाप्त होगा। तीसरी टीम ‘वर्ल्ड जायंट्स’ है जिसकी अगुआई वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी करेंगे।

कैफ ने टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘सहवाग निजी कारणों से शुरूआती मैच के लिये नहीं आ सकेंगे। वह बाद में टीम से जुड़ेंगे, मैं पहले दो मैचों में भारतीय टीम की अगुआई करूंगा। ’’

भाषा 

ये भी पढ़े : मंधाना आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में, पुरुष टीम में कोई भारतीय नहीं

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख