बेंगलुरु, 22 जुलाई (गोल्फ़ न्यूज़) सेहर अटवाल ने दबाव की परिस्थितियों में आखिरी होल में बर्डी लगाकर शुक्रवार को यहां हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के 10वें चरण में सत्र का अपना पहला खिताब जीता।
सेहर अपने पिछले दो टूर्नामेंटों में उपविजेता रही थी।
यहां के ‘प्रेस्टिज गोल्फशर’ में खेले गए मुकाबले के आखिरी दिन खिताब के चार दावेदार थे लेकिन सेहर ने आखिरी होल में बर्डी लगाकर पार 72 के कार्ड के साथ जीत दर्ज की। उनका कुल स्कोर चार अंडर 212 का रहा।
नयनिका सांगा (70) और नेहा त्रिपाठी (72) एक समान तीन अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे जबकि स्नेहा सिंह (72) दो अंडर 214 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रही।
भाषा
ये भी पढ़े : अदिति लगातार बोगी से उबरी, इवन पार का कार्ड खेला