वास्को, दो फरवरी (फुटबॉल न्यूज़) एससी ईस्ट बंगाल ने बुधवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मुकाबले में चेन्नईयिन एफसी को 2-2 से ड्रॉ पर रोककर उसे अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचने से रोक दिया।
ईस्ट बंगाल की टीम ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में गोल दागकर चेन्नईयिन एफसी को अंक बांटने के लिए मजबूर किया।
चेन्नईयिन की टीम ने दूसरे ही मिनट में हीरा मंडल के आत्मघाती गोल और फिर 15वें मिनट में निंथोई के गोल की बदौलत 2-0 की बढ़त बना ली थी।
डेरेन सिडोएल (61वें मिनट) ने फ्री किक पर गोल दागकर ईस्ट बंगाल को वापसी दिलाई जबकि लालरिनलियाना हनामटे (90+1 मिनट) ने इंजरी टाइम में गोल दागकर स्कोर 2-2 कर दिया।
भाषा
ये भी पढ़े : कोरिया की निगाहें फिलीपींस के खिलाफ पहली बार महिला एशियाई कप के फाइनल में पहुंचने पर