सरफराज अहमद और इमाद वसीम पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम से बाहर

कराची, 17 मार्च (क्रिकेट न्यूज़) पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय और एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिये स्पिनर आसिफ अफरीदी और विकेटकीपर मुहम्मद हारिस के रूप में दो नये चेहरों को अपनी सीमित ओवरों की टीम में शामिल किया है।

पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और ऑलराउंडर इमाद वसीम को बाहर कर दिया गया है जबकि ऑलराउंडर मुहम्मद नवाज और शादाब खान की टीम में वापसी हुई है। वे फिटनेस से जुड़े मुद्दों के कारण बाहर थे और पाकिस्तान सुपर लीग के कुछ मैचों में भी नहीं खेल पाये थे।

पाकिस्तान ने सीमित ओवरों के दोनों प्रारूप के लिये अलग अलग टीम चुनी हैं। मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने कहा कि ऐसा अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मौका देने के लिये किया गया है।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों के लिये पाकिस्तान की टीम इस प्रकार हैं।

वनडे टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आसिफ अफरीदी, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मुहम्मद हारिस, मुहम्मद नवाज, मुहम्मद रिजवान, मुहम्मद वसीम जूनियर, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

टी20 टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अफरीदी, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मुहम्मद हारिस, मुहम्मद नवाज, मुहम्मद रिजवान, मुहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

भाषा 

ये भी पढ़े : नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रनआउट के फैसले पर अश्विन ने कहा, गेंदबाजों को अब संशय नहीं होना चाहिए

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख