बंगाल और केरल में होगा संतोष ट्राफी का खिताबी मुकाबला

मल्लपुरम (केरल), 29 अप्रैल (फुटबॉल न्यूज़) बंगाल ने शुक्रवार को यहां मणिपुर को 3-0 से हराकर संतोष ट्राफी फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला केरल से होगा।

इससे पहले कि मणिपुर की टीम कुछ समझ पाती रिकॉर्ड 32 बार के चैंपियन बंगाल को सुजीत सिंह (दूसरे मिनट) और मोहम्मद फरदीन अली मोल्ला (सातवें) 2-0 की बढ़त दिला दी।

टीम की तरफ से दिलीप ओरावन (74वें मिनट) ने तीसरा गोल किया।

फाइनल दो मई को खेला जाएगा।

भाषा

ये भी पढ़े : कर्नाटक के खिलाफ सेमीफाइनल में मजबूत लय जारी रखना चाहेगी केरल की टीम

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख