संतोष ट्राफी फुटबॉल चैंपियनशिप : सेना ने गुजरात को 3-1 से हराया

मलापुरम, 19 अप्रैल (फुटबॉल न्यूज़) सेना ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके 75वीं संतोष ट्राफी फुटबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को यहां गुजरात को 3-1 से हराया।

सेना की टीम अपने पहले मैच में मणिपुर से हार गयी थी। इस मैच में भी उसने शुरू से दबदबा बनाया लेकिन वह गुजरात था जिसने पहला गोल किया। उसकी तरफ से यह गोल जय कनानी ने दागा।

गुजरात ने इसके बाद भी अच्छा खेल दिखाया लेकिन सेना की टीम पहले हॉफ के इंजुरी टाइम में निखिल शर्मा के गोल से बराबरी करने में सफल रही।

सेना ने दूसरे हाफ में अच्छा खेल दिखाया। कृष्णकांत सिंह ने 49वें मिनट में उसे पहली बार बढ़त दिलायी जबकि 85वें मिनट में महाता ने उसकी तरफ से तीसरा गोल किया।

भाषा 

ये भी पढ़े : सुदेवा दिल्ली ने केंनक्रे एफसी को 1-0 से हराया (आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट)

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख