साइ प्रणीत , अनुपमा , ईरा ओरलियंस मास्टर्स सुपर 100 में जीते

ओरलियंस ( फ्रांस), 30 मार्च (बैडमिंटन न्यूज़) शीर्ष वरीयता प्राप्त बी साइ प्रणीत चेक गणराज्य के जान लाउडा को हराकर ओरलियंस मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष एकल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंच गए ।

जनवरी में कोरोना संक्रमण का शिकार हुए प्रणीत ने 21 . 19, 21 . 12 से जीत दर्ज की ।

महिला एकल में अनुपमा उपाध्याय और ईरा शर्मा भी दूसरे दौर में पहुंच गए । अनुपमा ने स्विटजरलैंड की जंजिरा स्टाडेलमैन को 21 . 12, 21 . 18 से हराया जबकि ईरा ने सातवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस की कि शूफेइ को 21 . 14, 21 . 17 से मात दी ।

मिश्रित युगल में ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो ने भारत के ही असित सूर्या और श्वेतापर्णा पांडा को 21 . 8, 21 . 10 से हराया ।

रितुपर्णा दास, अष्मिता चालिहा, प्रियांशु राजावत और केयुरा मोपति हारकर बाहर हो गए ।

भाषा 

ये भी पढ़े : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 23वें नंबर पर पहुंचे

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख