रुतुराज का लगातार तीसरा अर्धशतक, महाराष्ट्र ने ओडिशा को हराया

लखनऊ, छह नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) रुतुराज गायकवाड़ के लगातार तीसरे अर्धशतक (47 गेंदों पर 81 रन) की मदद से महाराष्ट्र ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में शनिवार को यहां ओडिशा को 27 रन से पराजित किया।

ग्रुप के एक अन्य मैच में मौजूदा चैंपियन तमिलनाडु ने पांडिचेरी के खिलाफ 16.1 ओवर में 130 रन का लक्ष्य हासिल करके अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

महाराष्ट्र और ओडिशा के बीच मैच में कप्तान गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इसके बाद अपनी टीम को आठ विकेट पर 183 रन तक पहुंचाया। तमिलनाडु और पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले गायकवाड़ ने केदार जाधव (35 गेंदों पर 55 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 131 रन की साझेदारी की।

इसके जवाब में ओडिशा की टीम 18.5 ओवर में 156 रन पर आउट हो गयी। उसकी तरफ से अंशी रथ ने सर्वाधिक 34 रन बनाये। महाराष्ट्र के लिये दिव्यांग हिमगानेकर ने चार और अक्षय पालकर ने तीन विकेट लिये।

तमिलनाडु ने पांडिचेरी को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित करके उसे आठ विकेट पर 129 रन ही बनाने दिये। आर साई किशोर ने 28 रन देकर चार विकेट लिये। तमिलनाडु ने सी हरि निशांत की नाबाद 75 रन की पारी से दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया।

एक अन्य मैच में पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह के नाबाद 119 रन की मदद से गोवा को 81 रन से करारी शिकस्त दी।

प्रभसिमरन ने अपनी 61 गेंद की पारी में 11 चौके और छह छक्के लगाये। उनके अलावा शुभमन गिल ने 40 रन का योगदान दिया जिससे पंजाब ने चार विकेट पर 197 रन का विशाल स्कोर बनाया।

गोवा इसके जवाब में आठ विकेट पर 116 रन ही बना पाया। सिद्धार्थ कौल ने 21 रन देकर तीन विकेट लिये। हरप्रीत बरार और मयंक मार्कंडेय ने दो – दो विकेट हासिल किये।

भाषा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख