बर्मिंघम, एक जुलाई (क्रिकेट न्यूज़) कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे लेकिन वह सफेद गेंद की श्रृंखला में टीम की अगुआई के लिये उपलब्ध होंगे क्योंकि बीसीसीआई ने गुरूवार को उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे टीम में शामिल किया है।
तीन मैचों की टी20 श्रृंखला सात जुलाई से साउथम्पटन में शुरू होगी।
रोहित को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से खेलना था लेकिन वह टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे तो वह पहले मैच से ही उपलब्ध हैं।
विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर सहित पांच खिलाड़ी नौ जुलाई को एजबेस्टन में दूसरे मैच के लिये टीम से जुड़ेंगे।
टी20 टीम में मोहम्मद शमी का नाम नहीं है जिन्हें पिछले टी20 विश्व कप के बाद से ही छोटे प्रारूप की टीम में नहीं चुना गया है क्योंकि वह आस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप की योजना में शामिल नहीं हैं।
मौजूदा टीम में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी शमी, शिखर धवन (37) और मोहम्मद सिराज वनडे टीम का हिस्सा हैं जो 15 से 20 जुलाई तक खेले जायेंगे।
पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद रूतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और राहुल त्रिपाठी सहित कुछ खिलाड़ी स्वदेश लौट जायेंगे। इससे समझा जा सकता है कि ये खिलाड़ी टी20 विश्व कप के लिये पहली पसंद नहीं हैं।
भारत की पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिये टीम इस प्रकार है :
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, रूतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
भारत की दूसरे और तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिये टीम इस प्रकार है :
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान और उमरान मलिक।
तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिये भारतीय टीम इस प्रकार है :
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
भाषा
ये भी पढ़े : श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला किया