रिजवान ने नहीं किया अभ्यास, कहा मंगलवार से शुरू करेंगे

मीरपुर, 15 नवंबर ( क्रिकेट न्यूज़ ) छाती में संक्रमण के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अस्पताल में भर्ती हुए पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सोमवार को यहां टीम के अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया ।

दुबई में हुए सेमीफाइनल से पहले एक भारतीय डॉक्टर ने रिजवान को खेलने के लायक होने में मदद की । उन्होंने हाल ही में रिजवान के साहस की सराहना भी की थी ।

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले रिजवान ने कहा कि वह मंगलवार से अभ्यास शुरू करेंगे ।

उन्होंने ‘क्रिकबज’ से कहा ,‘‘ अब मैं बेहतर हूं । दुबई में सांस लेने में तकलीफ हुई थी लेकिन अब ठीक हूं और कल से अभ्यास शुरू करूंगा । डॉक्टरों और फिजियो ने मुझे आराम की सलाह दी है और मैं वही कर रहा हूं ।’’

रिजवान ने टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में 52 गेंद में 67 रन बनाये लेकिन उनकी टीम हार गई ।

 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख