रियल कश्मीर एफसी ने नेरोका को 1-0 से हराया

इंफाल, 13 नवंबर (फुटबॉल न्यूज़) रियल कश्मीर एफसी ने रविवार को यहां मेजबान नेरोका एफसी को 1-0 से हराकर आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

रियल कश्मीर की तरफ से इसहाक नुहू ने 53वें मिनट में बेहतरीन गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।

रियल कश्मीर की टीम ने पहले हाफ से ही आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन नेरोका ने उसे कोई गोल नहीं करने दिया।

इसहाक नुहू शुरू से खतरनाक नजर आ रहे थे और आखिर में वह नेरोका के गोल में सेंध लगाने में सफल रहे।

भाषा

ये भी पढ़ें :मुंबई सिटी ने चेन्नइयन एफसी को 6-2 से करारी शिकस्त दी

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख