कल्याणी, 25 मार्च (फुटबॉल न्यूज़) रीयल कश्मीर ने शुक्रवार को यहां आई लीग फुटबॉल मैच में पंजाब एफसी को 2-0 से हराया जो उसकी सत्र की पहली जीत दर्ज है।
मुख्य कोच डेविड रोबर्टसन की टीम के लिये मेसन रोबर्टसन ने आठवें मिनट में हेडर गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलायी।
इसके बाद सुरचंद्र चंदम सिंह ने 50वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी।
नैहाटी स्टेडियम में खेले गये एक अन्य मैच में राजस्थान यूनाईटेड एफसी ने केंक्रे एफसी से गोलरहित ड्रा खेला।
भाषा
ये भी पढ़े : इंडियन वुमैन्स लीग फुटबॉल 15 अप्रैल से भुवनेश्वर मे शुरू होगी