मुंबई, 26 अक्टूबर (क्रिकेट न्यूज़) भारत के पूर्व विकेटकीपर अजय रात्रा ने भारतीय क्रिकेट टीम के क्षेत्ररक्षण कोच के पद के लिए आवेदन किया है।
फरीदाबाद में जन्मे 39 वर्षीय रात्रा ने छह टेस्ट और 12 एकदिवसीय के अलावा प्रथम श्रेणी के 99 मैच खेले हैं।
उन्होंने मंगलवार को पीटीआई से कहा, ‘‘ अगर मौका मिले तो भारतीय टीम की सफलता में योगदान देना बहुत अच्छा होगा।’’
घरेलू क्रिकेट में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर चुके इस पूर्व खिलाड़ी के पास कोचिंग का अच्छा अनुभव है। वह अभी असम के मुख्य कोच हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले टीम के शिविर के लिए पूर्वोत्तर के इस राज्य में हैं। यह टी20 टूर्नामेंट चार नवंबर से शुरू होगा।
आईपीएल में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ काम किया है और अतीत में भारतीय महिला टीम से भी जुड़े रहे है।
रात्रा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में भी नियमित हैं और उन्होंने रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत जैसे भारत के विकेटकीपरों के साथ भी काम किया है।
बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए विभिन्न कोचिंग पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
भाषा