मुंबई इंडियंस केपटाउन के लिये खेलेंगे राशिद, रबाडा और लिविंगस्टोन

केपटाउन, 11 अगस्त (क्रिकेट न्यूज़) अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के पहले सत्र में मुंबई केपटाउन के लिये खेलेंगे ।

आईपीएल में मुंबई के लिये खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ओर इंग्लैंड के हरफनमौला सैम कुरेन को भी टीम ने सीधे खरीदा है ।

राशिद आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिये, रबाडा और लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के लिये और कुरेन सीएसके के लिये खेलते हैं ।

मुंबई केपटाउन के मालिक आकाश अंबानी ने कहा ,‘‘ हमने मुंबई इंडियंस की तरह मजबूत कोर टीम बनाने की ओर कदम रख दिया है । मुझे राशिद, कैगिसो, लियाम , सैम का स्वागत करने में खुशी हो रही है । हम खुश है कि डेवाल्ड भी हमारे साथ हैं ।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : आगामी सीएसए टी20 लीग के लिये फाफ डु प्लेसी सीएसके की टीम के ‘मारकी खिलाड़ी’

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख