रणजी सेमीफाइनल : हार्दिक तामोर के शतक से मुंबई ने उप्र के खिलाफ 393 रन बनाये

बेंगलुरू, 15 जून (क्रिकेट न्यूज़) विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तामोर के 115 रन की मदद से मुंबई ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन पहली पारी में 393 रन बनाये ।

जवाब में उत्तर प्रदेश ने 25 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे । सलामी बल्लेबाज समर्थ सिंह खाता भी नहीं खोल सके और प्रियम गर्ग पांच रन बनाकर आउट हो गए ।

पहला दिन मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम रहा जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दूसरा शतक जमाया । वहीं दूसरे दिन के नायक तामोर रहे जिन्हें चोटिल आदित्य तारे की जगह टीम में रखा गया था । हरफनमौला शम्स मुलानी ने भी 50 रन बनाये ।

उत्तर प्रदेश के लिये बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने 107 रन देकर तीन विकेट लिये । वहीं करण शर्मा ने 46 रन देकर चार विकेट चटकाये । मुंबई ने आखिरी चार विकेट 47 रन पर गंवा दिये ।

इससे पहले तामोर और मुलानी को जमने में समय लगा । मुलानी ने तामोर के सहायक की भूमिका निभाई और दोनों ने छठे विकेट के लिये 113 रन जोड़े ।

तामोर ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि मुलानी ने पांच चौके जड़े ।

उत्तर प्रदेश की शुरूआत खराब रही । धवल कुलकर्णी और तुषार देशपांडे ने एक एक विकेट लिया । दूसरे दिन के अंत में माधव कौशिक 11 और शर्मा 10 रन बनाकर खेल रहे थे ।

भाषा

ये भी पढ़े : इंग्लैंड श्रृंखला से बाहर रहेंगे राहुल, पंड्या आयरलैंड के खिलाफ टी20 में कप्तानी की दौड़ में

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख