रणजी क्वार्टर फाइनल : सुदीप के शतक से बंगाल की मजबूत शुरूआत

बेंगलुरू , छह जून (क्रिकेट न्यूज़)सुदीप कुमार घारामी के नाबाद शतक से बंगाल ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में पहले दिन सोमवार को एक विकेट पर 310 रन बना लिये ।

प्रारंभिक दौर के मुकाबलों के बाद ब्रेक के बाद रणजी ट्रॉफी नॉकआउट मुकाबले आज से शुरू हुए । झारखंड के कप्तान सौरभ तिवारी ने जस्ट क्रिकेट अकादमी मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन बंगाल के बल्लेबाजों ने उनके फैसले को गलत साबित कर दिया ।

सलामी बल्लेबाज अभिषेक रमन और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने टीम को शानदार शुरूआत देकर पहले दस ओवर में 47 रन जोड़े । रमन 25वें ओवर में चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए जब स्कोर 88 रन था । रमन ने 72 गेंद में सात चौकों की मदद से 41 रन बनाये ।

ईश्वरन 124 गेंद में 65 रन बनाकर सुशांत मिश्रा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए । उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा ।

इसके बाद से घारामी और अनुभवी अनुस्तूप मजूमदार ने 178 रन की नाबाद साझेदारी कर ली है । दोनों ने झारखंड के गेंदबाजों को सहज होकर खेला और ढीली गेंदों को नसीहत दी । घारामी ने 204 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्के की मदद की 106 रन बना लिये है । वहीं मजूमदार ने 139 गेंद में 85 रन बनाये जिसमें 11 चौके शामिल है ।

भाषा

ये भी पढ़े : यूएई आईएलटी20 छह जनवरी से 12 फरवरी तक, छह में से पांच टीमें भारतीय कंपनियों की

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख