राहुल और हार्दिक के अर्धशतक, भारत ने बनाये छह विकेट पर 208 रन

मोहाली, 20 सितंबर (क्रिकेट न्यूज़) भारत ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद केएल राहुल (55 रन) और आल राउंडर हार्दिक पंड्या (नाबाद 71 रन) के अर्धशतकों की बदौलत मंगलवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के पहले ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 208 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

पंड्या ने अपनी नाबाद पारी में 30 गेंद का सामना करते हुए सात चौके ओर पांच छक्के जड़े जबकि राहुल ने 35 गेंद में चार चौके और तीन छक्के लगाये।

इन दोनों अलावा सूर्यकुमार यादव ने ने 25 गेंद में दो चौके और चार छक्के से 46 रन का योगदान दिया।

आस्ट्रेलिया के लिये नाथन एलिस ने तीन और जोश हेजलवुड ने दो विकेट हासिल किये। कैमरन ग्रीन को एक विकेट मिला।

भाषा

ये भी पढ़े : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने लार पर स्थायी प्रतिबंध लगाया

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख