नयी दिल्ली, सात दिसंबर ( क्रिकेट न्यूज़ ) दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये बुधवार को चयनकर्ता भारतीय टीम का ऐलान करेंगे तो अजिंक्य रहाणे की टीम में जगह तो सुरक्षित लग रही है लेकिन देखना यह है कि वह उपकप्तान बने रहेंगे या नहीं ।
समझा जाता है कि वनडे टीम की घोषणा बाद में होगी क्योंकि श्रृंखला 19 जनवरी से शुरू होनी है । बतौर वनडे कप्तान विराट कोहली के भविष्य पर भी फैसला लिया जाना है ।
लगातार 12 नाकामियों के बाद रहाणे का उपकप्तान बने रहना कठिन है ।यही वजह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में फिटनेस का हवाला देकर उन्हें बाहर रखा गया ।
रहाणे को उपकप्तानी से हटाया जाता है तो रोहित शर्मा उनकी जगह ले सकते हैं ।
इसी तरह सौ से अधिक टेस्ट खेल चुके ईशांत शर्मा को भी शायद टीम में जगह नहीं मिले चूंकि वह लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं ।
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के साथ प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान को मौका मिल सकता है । मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और हनुमा विहारी रहेंगे ।
भाषा
ये भी पढ़े : किशन, विहारी के अर्धशतक से भारत ए के छह विकेट पर 229 रन