पुनीत यादव ने 10,000 मीटर में मीट रिकॉर्ड से यादगार पदार्पण किया

बिलासपुर, 29 अक्टूबर (स्पोर्ट्स न्यूज़) हरियाणा के पुनीत यादव ने पदार्पण में चमकदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां एएफआई राष्ट्रीय ओपन अंडर-23 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मीट रिकॉर्ड बनाया और 10,000 मीटर खिताब जीत लिया।

पुनीत ने 29:44.64 सेकेंड का समय लिया जो कार्तिक कुमार (30:41.66) के पिछले साल शुरूआती चैम्पियनशिप में खिताबी जीत के समय से एक मिनट बेहतर रहा।

उत्तर प्रदेश के फारूख चौधरी ने रजत और दिल्ली के रोहित कुमार ने कांस्य पदक जीता।

सुमित गोलियान तीसरे स्थान पर रहे थे लेकिन ‘उम्र से अधिक’ पाये जाने के बाद उन्हें ‘डिस्क्वालीफाई’ कर दिया गया।

पुरूषों की त्रिकूद में केरल के आकाश वर्गीज ने 15.70 मीटर से व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक जीता।

तमिलनाडु के जे मोहनराज ने दूसरा और एस रॉबिनसन ने तीसरा स्थान हासिल किया।

महिलाओं की त्रिकूद स्पर्धा में मलाला अनुषा ने 12.79 मीटर के प्रयास से पहला स्थान प्राप्त किया।

योगिता कुमार ने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से महिलाओं की गोला फेंक स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

भाषा 

ये भी पढ़े : बेंगलुरू बुल्स ने दबंग दिल्ली को 47-43 से हराया, गुजरात जायंट्स की बड़ी जीत

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply