विश्व कप से पहले प्रो लीग खुद को परखने का अच्छा मंच : मनदीप

बेंगलुरू, 20 सितंबर (हॉकी न्यूज़) भारतीय हॉकी टीम के फारवर्ड मनदीप सिंह ने मंगलवार को कहा कि आगामी प्रो लीग प्रतियोगिता अगले साल ओडिशा में होने वाले एफआईएच विश्व कप से पहले खुद को परखने का आदर्श मंच होगा।

भारतीय टीम अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले 28 अक्टूबर से छह नवंबर तक प्रो लीग में भाग लेगी।

हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार मनदीप ने कहा, ‘‘किसी बड़ी प्रतियोगिता से पहले दमदार टीमों के खिलाफ खेलना हमेशा अच्छा होता है। प्रो लीग से फिर से हमें विश्व कप के लिए खुद को तैयार करने में मदद मिलेगी। इससे हमें विश्व कप से पहले खुद को परखने का मौका भी मिलेगा।’’

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में आस्ट्रेलिया से 0-7 से हार गई थी।

विश्व में पांचवीं रैंकिंग वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ पूल डी में रखा गया है। ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि अगली दो टीमों को क्रॉस ओवर में खेलना होगा।

मनदीप ने कहा, ‘‘कोच ग्राहम रीड हमेशा हमें उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहते हैं जो हमारे नियंत्रण में हैं। हमारे ग्रुप में कोई भी टीम हो हम खुद को तैयार करने पर ध्यान दे रहे हैं।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान हमारी ‘फिनिशिंग’ अच्छी नहीं थी : नवनीत कौर

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख