प्रणवी ने आखिरी नौ होल में चार बर्डी लगाकर जीता सत्र का चौथा डब्ल्यूपीजीटी खिताब

बेंगलुरू, 15 जुलाई (गोल्फ़ न्यूज़) प्रणवी उर्स ने आखिरी लम्हों में पांच होल में चार बर्डी लगाकर शुक्रवार को यहां डब्ल्यूपीजीटी के नौवें चरण का खिताब अपने नाम किया।

उसने मौजूदा सत्र की चौथी जीत के साथ ‘हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट’ में  शीर्ष स्थान पर अपनी बढ़त को और मजबूत कर ली।

प्रणवी ने आखिरी चरण में छह बोगी और चार बर्डी के साथ दो ओवर 71 का स्कोर किया। उनका कुल स्कोर दो ओवर 209 रहा।

सहर अटवाल (71) ने इस चरण में दो बोगी और एक बर्डी लगया जिससे उनका कुल स्कोर पांच ओवर 212 का रहा। वह दूसरे स्थान पर रही।

आखिरी चरण के शुरुआत में सहर के पास प्रणवी पर तीन शॉट की बढ़त थी । प्रणवी ने सही समय लय हासिल किया और इससे सहर दबाव में आ गयी।

हिताक्षी बख्शी (72) कुल 215 और स्नेहा सिंह (69) कुल 216 के स्कोर के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।

ओविया रेड्डी (70) और गौरिका बिश्नोई (71)  संयुक्त पांचवें जबकि अफशां फातिमा (73) और नयनिका सांगा (76) संयुक्त सातवें स्थान पर रहें। अमेच्योर जैस्मिन शेखर (72) नौवें जबकि गौरी करहाड़े (74) और अनन्या दातार (76) संयुक्त 10वें स्थान पर रहे।

भाषा 

ये भी पढ़े : अदिति-पाजारी की जोड़ी ग्रेट लेक्स बे टूर्नामेंट में संयुक्त 22वें स्थान पर

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख